मधेपुरा: भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मुख्य द्वार पर अनशन कर रहे छात्र नेताओं को सदर थाना पुलिस द्वारा हिरासत में लेने के बाद माहौल गर्म हो गया उसके बाद पूर्व एआईएसएफ राष्ट्रीय परिषद सदस्य हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने आंदोलन की कमान संभाली और जिला पदाधिकारी, सांसद पप्पू यादव सहित अन्य लोगों से संवाद स्थापित कर गिरफ्तार नेताओं का बेल कराया. वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन के दबाव में अनशन स्थल से छात्र छात्राओं को धमकी दे खाली करवाने के बाद खुद अनशन स्थल पर बैठ आंदोलन को जारी रखने का ऐलान किया. बाद में बेल मिलने पर जेल का फाटक टूट गया, आंदोलनकारी छूट गया, जेल में जब तक चना रहेग, आना जाना लगा रहेगा के नारे के साथ माला पहना कर स्वागत करते हुए डॉ राठौर ने कहा कि गिरफ्तारी के बाद बेल और अनशन को जारी रखने का ऐलान विश्वविद्यालय के लिए किसी तमाचे से कम नहीं है. राठौर ने कहा कि जिस मामले को बातचीत से सुलझाया जा सकता था वहां कुलपति ने अड़ियल रवैया अपना कर उग्र आंदोलन को आमंत्रित किया है. गिरफ्तार छात्रों के रिहाई के बाद उन्होंने सांसद, विधायक सहित जिला और पुलिस प्रशासन का आभार जताया.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....