महाविद्यालय में लगाया गया एड्स जागरूकता पोस्टर - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

24 मई 2025

महाविद्यालय में लगाया गया एड्स जागरूकता पोस्टर

मधेपुरा: ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत संचालित बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा एड्स जागरूकता पोस्टर लगाया गया. इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने बताया कि समिति द्वारा महाविद्यालय में एक सेहत केंद्र की स्थापना की गई है. इसके माध्यम से लगातार एड्स एवं युवाओं की स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय सहित विश्वविद्यालय के कई महाविद्यालयों में रेड रिबन क्लब (आरआरसी) गठित है. इसके माध्यम से युवाओं के बीच स्वास्थ्य विषयक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है. उन्होंने बताया कि कुलपति प्रो. बी. एस. झा ने आरआरसी को सक्रिय बनाने का निदेश दिया है. आने वाले दिनों में इसकी गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा. इसके माध्यम से एड्स जागरूकता अभियान तथा रक्तदान शिविर आदि का आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर बीसीए के असिस्टेंट प्रोफेसर के. के. भारती, बीएड विभाग के विवेकानंद, रणवीर कुमार, सावन कुमार आदि उपस्थित थे. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages