भव्य होगी 50 वीं पुण्यतिथि, अतिथियों की मिली सहमति
भूपेंद्र नारायण मंडल विचार मंच के सचिव परमेश्वरी यादव ने बताया कि 29 मई को भूपेंद्र बाबू की पुण्यतिथि जिला मुख्यालय स्थित भूपेंद्र प्रतिमा स्थल पर साढ़े सात बजे और घैलाढ़ प्रखंड के आदर्श कॉलेज घैलाढ़, जीवछपुर में विचार मंच और कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की जायेगी. सबसे पहले भूपेंद्र प्रतिमा स्थल पर सुबह साढ़े सात बजे विचार मंच के पदाधिकारियों एवम् स्थानीय गणमान्य लोगों द्वारा माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कर उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित किया जायेगा वहीं दूसरे सत्र में तीन बजे से मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. जिसमें भूपेंद्र बाबू को चाहने वाले एवम् समाजवादी चिंतकों का जुटान होगा. सचिव परमेश्वरी प्रसाद यादव ने बताया कि आदर्श कॉलेज घैलाढ़ जीवछपुर में विचार मंच के अध्यक्ष सह पूर्व प्रतिकूलपति प्रो के के मंडल की अध्यक्षता में होने वाले मुख्य कार्यक्रम में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अशोक सिंह कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे वहीं पूर्व मंत्री सह सदर विधायक प्रो चंद्रशेखर मुख्य अतिथि होंगे. विशिष्ट अतिथि के रूप में एन के यादव, विधान परिषद सदस्य, परमेश्वरी कुमार निराला, पूर्व विधायक ,विजय कुमार वर्मा, पूर्व विधान परिषद सदस्य, चंद्रहास चौपाल, विधायक,अरुण कुमार यादव,पूर्व विधायक विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े राजनीतिक एवं सामाजिक हस्तियों का जुटान होगा.
व्यवस्था परिवर्तन और भूपेंद्र नारायण मंडल विषय पर होगा मंथन
विचार मंच के सचिव परमेश्वरी यादव ने जानकारी दी कि भुपेंद्र बाबू के पुण्यतिथि के अवसर पर व्यवस्था परिवर्तन और भूपेंद्र नारायण मंडल विषय पर परिचर्चा आयोजित की जाएगी जिसमें संबंधित विषय पर अतिथियों सहित इससे जुड़े विचारकों का संबोधन किया जाएगा. इस अवसर पर पुराने समाजवादी हस्तियों का सम्मान भी किया जायेगा. उन्होंने कहा कि परिचर्चा भूपेंद्र बाबू और उनके विचारों को जानने और समझने प्लेटफॉर्म बने आयोजन का मूल यही है.
इंजीनियर प्रणव प्रकाश के नेतृत्व में आयोजन को यादगार बनाने का संकल्प
भूपेंद्र नारायण मंडल की 50 वीं पुण्यतिथि समारोह को यादगार बनाने के लिए स्वागताध्यक्ष सह आदर्श कॉलेज घैलाढ़ जीवछपुर के सचिव इंजीनियर प्रणव प्रकाश ने बताया कि बताया कि आयोजन को यादगार बनाने के लिए जगह जगह बैनर लगाकर अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने और आस पास के लोगों को आमंत्रण पत्र द्वारा आमंत्रण की तैयारी आखिरी दौर में है. उन्होंने विचार मंच के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आदर्श कॉलेज आयोजन को हर तरह से बेहतर रूप देने को संकल्पित है. स्वागताध्यक्ष प्रणव प्रकाश ने आयोजन में भूपेंद्र नारायण मंडल के विचारों से जुड़े लोगों को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....