मधेपुरा: नगर परिषद क्षेत्रान्तर्गत जयपालपट्टी में जपलेश्वर महादेव मंदिर परिसर के आगे पूर्व से बने चदरा के घर को हटाने संबंधी विवाद में आपसी रंजिश एवं मतभेद को पूर्व पार्षद सह सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव की अध्यक्षता एवं बुद्धिजीवी लोगों के समक्ष दोनों पक्षों के बीच सुलह करवाकर हटवा दिया गया. वही एक दूसरे पक्ष चाचा-भतीजा कुशेश्वर यादव एवं रामचंन्द्र यादव को गले लगवाकर एवं कुशेश्वर यादव के हाथों आशिर्वाद प्रदान कर विवाद को खत्म किया गया. पूर्व पार्षद ध्यानी यादव ने कहा कि समाज मे बने मंदिर समाज का होता है और मंदिर परिसर में विवाद हो तो शोभा नही देता है, इसी के मद्देनजर आज दोनों पक्षों में सुलह करवाया गया है.
पुजारी बेचन यादव ने कहा कि पूर्व पार्षद ध्यानी यादव ने विवाद सुलझा कर मंदिर के हित मे सराहनीय कार्य किये है. इससे आमजनों में व्याप्त खुशी है. उपस्थित बुद्धिजीवियों एवम उपेंद्र यादव उर्फ गन्नू झा के समक्ष कुशेश्वर यादव ने कहा कि नवनिर्मित जपलेश्वर मंदिर परिसर में 18 वर्ष से ऊपर जो भी पहले शादी करने आएंगे उक्त लड़की पक्ष को मेरे द्वारा दस हजार की नगद सहायता राशि मुहैया कराई जाएगी एवम प्रत्येक शादी में तारा टेंट हाऊस मधेपुरा के प्रोपराइटर सिंटू यादव की ओर से टेंट, साउंड एवम लाइट की व्यवस्था निःशुल्क की जाएगी. मौके पर कुशेश्वर यादव, रामचंद्र यादव, विन्देश्वरी यादव, दिवाकर कुमार, बलराम यादव, चंदन यादव, मुन्ना कुमार सहित अन्य मौजूद रहे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....