मुरलीगंज: थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 18 किलो गांजा और 150 ग्राम स्मैक बरामद किया. दोनों मामलों में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मंगलवार को एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि पहले मामले में मुरलीगंज पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रतनपट्टी वार्ड चार निवासी मिठू कुमार के घर में भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा रखा गया है. सूचना के आधार पर प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज पासवान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की. पुलिस को देख मिठ्ठू कुमार भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस बल ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया. तलाशी के दौरान उसके घर से 18 किलो गांजा बरामद हुआ. आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. दूसरे मामले में तकनीकी शाखा मधेपुरा से सूचना मिली कि दो तस्कर जानकीनगर की ओर से काशीपुर बाईपास रोड के रास्ते स्मैक लेकर आ रहे हैं. सूचना के आधार पर पुअनि अजय कुमार पुलिस बल के साथ गौशाला काशीपुर बाईपास पर वाहन जांच में जुट गए. जांच के दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक पुलिस को देख भागने लगे, लेकिन उन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया. पूछताछ में उनकी पहचान झील चौक वार्ड 13 निवासी गौरव कुमार (23) और जानकीनगर थाना क्षेत्र के बोड़ारही टपरा टोला निवासी सौरभ कुमार के रूप में हुई. तलाशी में गौरव के पास से 50 ग्राम और सौरभ के पास से 100 ग्राम स्मैक, एक मोबाइल फोन और बाइक बरामद की गई. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया.
(रिपोर्ट:- चिराग कुमार शाह)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....