कहकशा परवीन का अंडर-19 टी20 टूर्नामेंट के लिए चयन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

22 अक्टूबर 2025

कहकशा परवीन का अंडर-19 टी20 टूर्नामेंट के लिए चयन

मधेपुरा: जिला के चौसा प्रखंड के अरजपुर पूर्वी पंचायत निवासी मोहम्मद सिराज की पुत्री कहकशा परवीन का बिहार क्रिकेट संघ की ओर से महिला क्रिकेट अंडर-19 टी20 टूर्नामेंट के लिए चयन हुआ है. यह खबर सुनते ही गांव में खुशी का माहौल छा गया है. कहकशा परवीन पिछले कई वर्षों से मधेपुरा जिला के बीएन मंडल स्पोर्ट्स एकेडमी के सदस्य के रूप में लगातार खेलती रही हैं. कहकशा परवीन फास्ट बॉलर की भूमिका में बेहतरीन खिलाड़ी के रूप में अपनी पहचान बना रही हैं. बीएन मंडल स्पोर्ट एकेडमी के ओनर गौरीशंकर टुनटुन ने बताया कि बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित सिलेक्शन ट्रायल के बाद चयनित खिलाड़ियों का लिस्ट जारी कर दिया गया है, जिसमें मधेपुरा की कहकशा परवीन का भी चयन किया गया है. कहकशा परवीन के पिता मोहम्मद सिराज ने अपनी बेटी की उपलब्धि पर खुशी जताते हुए बताया कि वह उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमानत टोला में नवीं की छात्रा है और बेहतरीन खिलाड़ी के रूप में अपनी पहचान बना रही है. कहकशा परवीन की इस उपलब्धि से उनके परिवार और गांव वाले बहुत खुश हैं और उन्हें उम्मीद है कि वह आगे भी अच्छा प्रदर्शन करेंगी और अपने जिले और राज्य का नाम रोशन करेंगी. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages