पूर्णिया: जिले में शुक्रवार सुबह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उन्हें पूर्णिया के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जोगबनी (अररिया) से दानापुर (पटना) जा रही वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने वाले सभी लोग दशहरा मेला देखकर लौट रहे थे. ये लोग जानकीनगर नगर पंचायत के पास चांदपुर भंगहा के बताए जा रहे हैं. कसबा के आसपास वे मखाना फैक्ट्री में काम करते थे. पांचों की उम्र 14 से 18 साल के बीच बताई जा रही है. सभी युवक युवक दशहरा मेला देखकर रेलवे पटरी के सहारे पैदल पूर्णिया की ओर जा रहे थे. सुबह के समय अंधेरा रहने के कारण पांचों युवकों को कुछ पता नहीं चला और जोगबनी की तरफ से आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. इनमें से तीन की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं दो को गंभीर स्थिति में पूर्णिया राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया. घटना कसबा-जोगबनी रेल खंड के कसबा स्टेशन से दक्षिण गुमटी नम्बर केजे 19 जवनपुर के पास शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे की है. दो घायलों का पूर्णिया राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटनास्थल पर एक मृतक युवक के पास मेले से खरीदी गई पॉलिथिन में समोसा एवं जलेबी भी थी. घटना स्थल पर रेलवे मेडिकल ऑसिसर डॉ. अभिनंदन कुमार एवं आरपीएफ एवं कसबा थाना की पुलिस पहुंची. रेलवे मेडिकल ऑफिसर डा. अभिनंदन कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही आरपीएफ एवं रेलवे मेडिकल टीम घटनास्थल पर पहुंची. दोनों घायल युवकों को इलाज हेतु पूर्णिया राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है. जहां दोनों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. जोगबनी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस से कटकर मौतों की यह दूसरी घटना है. इससे पहले सहरसा में हटियागाछी रेलवे ढाला के पास 30 सितंबर को इसी ट्रेन से कटकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी.
(रिपोर्ट:- प्रिंस कुमार प्रभाकर)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....









