मधेपुरा: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के निमित्त लागू आचार संहिता के मद्देनजर आगामी 10 अक्टूबर, 2025 को आयोजित होने वाला भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ का पांचवां परिनियत अधिवेशन फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. यह जानकारी संघ के महासचिव प्रो. अशोक कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि अब यह अधिवेशन दिसंबर 2025 में आयोजित होगा. इसकी तिथि चुनावी आचार संहिता समाप्त होने के बाद नवंबर के अंतिम सप्ताह में कार्यकारिणी की बैठक आयोजित कर तय की जाएगी. उन्होंने बताया कि संघ के अधिवेशन का आयोजन स्थल पूर्ववत भूपेंद्र नारायण मंडल वाणिज्य महाविद्यालय, साहुगढ़ (मधेपुरा) ही रहेगा. साथ ही आयोजन से संबंधित आवश्यक तैयारियां जारी रहेंगी. प्रायः सभी महाविद्यालयों से संघ की सदस्यता राशि भी प्राप्त हो चुकी है. शेष जगहों से सदस्यता राशि और विज्ञापन आदि प्राप्त करने का भी प्रयास किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सम्मेलन के अवसर पर नई शिक्षा नीति एवं उसके प्रभाव विषयक संगोष्ठी भी आयोजित की जाएगी. इस अवसर पर एक स्मारिका का प्रकाशन किया जाएगा, जिसका कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है. स्मारिका में राज्यपाल सह कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान एवं कुलपति प्रो. बी. एस. झा सहित कई गणमान्य लोगों का शुभकामना संदेश भी प्राप्त हो चुका है.
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....









