मधेपुरा: रमेश झा महिला महाविद्यालय, सहरसा की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. प्रत्यक्षा राज ने गुरुवार को विश्वविद्यालय पदाधिकारियों को अपनी पुस्तक 'ग्लोबल इथिक्स एंड मोरलिटी: इनसाइट्स फ्राम विवेकानंद, टैगोर एंड गांधी' भेंट कीं. इस अवसर पर कुलानुशासक डॉ. इम्तियाज अंजूम, कुलसचिव प्रो. अशोक कुमार ठाकुर एवं कार्यक्रम समन्वयक (एनएसएस) डॉ. सुधांशु शेखर आदि उपस्थित थे. डॉ. प्रत्यक्षा ने बताया कि यह पुस्तक तीन प्रभावशाली भारतीय विचारकों के दर्शन और आध्यात्मिक विचारों का अन्वेषण करती है, जिसमें स्वामी विवेकानंद, रवींद्रनाथ टैगोर और महात्मा गांधी शामिल हैं. तीनों पदाधिकारियों ने लेखिका को बधाई दी. तीनों ने आशा व्यक्त की कि यह पुस्तक पाठकों को अपने मूल्यों और कार्यों पर विचार करने और एक अधिक न्यायपूर्ण और दयालु दुनिया बनाने की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित कर सकती है.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....








