मतदाता जागरूकता को लेकर फैंसी किक्रेट मैच - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

20 अक्टूबर 2025

मतदाता जागरूकता को लेकर फैंसी किक्रेट मैच

मधेपुरा: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को बीएन मंडल स्टेडियम में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला प्रशासन और मीडिया इलेवन के बीच फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. जिसका उद्देश्य खेल के माध्यम से आम मतदाताओं को मतदान के लिए प्रति प्रेरित करना और लोकतंत्र के इस महापर्व में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करना था. डीडीसी अनिल बसाक की कप्तानी में उतरी जिला प्रशासन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. प्रशासन एकादश के बल्लेबाजों ने निर्धारित 15 ओवर में 5 विकेट खोकर 176 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में मीडिया एकादश की टीम ने भी बेहतरीन संघर्ष दिखाया, परंतु 15 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन ही बना स्की. इस प्रकार जिला प्रशासन एकादश ने 21 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की. 
मीडिया एकादश की कप्तानी अमिताभ कुमार ने किया. मैच के समापन पर विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की गई. सभी खिलाड़ियों एवं दर्शकों ने उत्साहपूर्वक सशक्त लोकतंत्र की नींव शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया. इस अवसर पर डीडीसी अनिल बसाक ने कहा कि मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि यह हर नागरिक का कर्तव्य है. खेल और मनोरंजन के माध्यम से जागरूकता फैलाने का यह प्रयास मधेपुरा जिला प्रशासन की अभिनव पहल है, जिससे समाज के हर वर्ग को लोकतंत्र के उत्सव में सम्मिलित होने की प्रेरणा मिलेगी. इस अवसर पर जिला नियोजन पदाधिकारी लरविन कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages