छठ घाटों की साफ-सफाई का किया निरीक्षण - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

26 अक्टूबर 2025

छठ घाटों की साफ-सफाई का किया निरीक्षण

मधेपुरा: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर जिलाधिकारी तरणजोत सिंह के दिशा निर्देश पर एवं कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी के देख-रेख में नगर परिषद क्षेत्रान्तर्गत सभी छठ घाटों की साफ-सफाई की गयी. इसी के मद्देनजर आज पूर्व पार्षद सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव एवम पूर्व पार्षद प्रत्याशी रवीना कुमारी के द्वारा जयपालपट्टी वार्ड नं-14/15 छठ घाटों की साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया. पूर्व पार्षद ने कहा कि घाटों की साफ-सफाई के साथ साथ श्रद्धालुओं को आने-जाने में कठिनाइयाँ न हो इसके लिये उबर खाबर रास्तों को जेसीबी के द्वारा समतलीकरण का काम किया गया हैै. पूर्व पार्षद प्रत्याशी रवीना कुमारी ने कही की आज नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो गयी हैं. इस मौके ध्यानी यादव पूर्व पार्षद, रवीना कुमारी पूर्व पार्षद प्रत्याशी, दीपनारायण यादव, दिवाकर कुमार, मुन्ना कुमार, अनीषा भारती, नप. कर्मियों सहित आमजनों एवम नवयुवकों की टोली मौजूद रही. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages