मधेपुरा: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल, निष्पक्ष व पारदर्शी संचालन के उद्देश्य से रविवार को स्थानीय कला भवन में ईवीएम व वीवीपैट कमीशनिंग कार्य से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में जिले के सभी प्रतिनियुक्त अभियंताओं, तकनीकी कर्मियों व मास्टर ट्रेनरों ने भाग लिया. इस दौरान प्रतिभागियों को ईवीएम व वीवीपैट मशीनों की तकनीकी बारीकियों, कमीशनिंग की प्रक्रिया, मशीन परीक्षण के मानक प्रोटोकॉल व सुरक्षा उपायों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. सभी प्रशिक्षुओं को मॉक ड्रिल के माध्यम से व्यावहारिक अनुभव भी प्रदान किया ताकि मतदान दिवस पर किसी प्रकार की तकनीकी त्रुटि न हो. इस अवसर पर प्रशिक्षण कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी मुकेश कुमार सहित अन्य नोडल पदाधिकारी व संबंधित कर्मी उपस्थित रहे. कार्यक्रम का आयोजन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी तरनजोत सिंह के कुशल मार्गदर्शन में किया गया. ज्ञात है कि मधेपुरा जिले के चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान आगामी छह नवंबर 2025 को संपन्न होना है. जिला प्रशासन द्वारा प्रशिक्षण की इस शृंखला का उद्देश्य सभी स्तरों पर निर्वाचन कार्य में दक्षता व शत-प्रतिशत तैयारी सुनिश्चित करना है, ताकि मतदाताओं को एक सुरक्षित, पारदर्शी व निष्पक्ष मतदान का वातावरण प्राप्त हो सके.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....









