थाना परिसर में आयोजित जनता दरबार में चार मामलों का हुआ निष्पादन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

5 अक्टूबर 2025

थाना परिसर में आयोजित जनता दरबार में चार मामलों का हुआ निष्पादन

शंकरपुर: थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन थाना अध्यक्ष रोशन कुमार एवं अंचलाधिकारी राहुल कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में किया गया. जनता दरबार में पूर्व के चार जमीन संबंधी मामलों में फरियादी उपस्थित नहीं हो सके। इस पर अंचलाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि लगातार बारिश होने के कारण फरियादी दरबार में नहीं पहुंच पाए, जिसके चलते उन्हें नोटिस निर्गत कर अगले जनता दरबार में उपस्थित होने को कहा गया है. वहीं आज के दरबार में कुल पांच आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से चार मामलों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया, जबकि एक मामले को अगले दरबार के लिए नोटिस निर्गत कर स्थगित कर दिया गया। बताते चलें कि जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह एवं जिला के कप्तान संदीप सिंह के निर्देशानुसार प्रत्येक शनिवार को जिले के सभी थाना परिसरों में जनता दरबार का आयोजन किया जाता है. इस दरबार में विशेष रूप से जमीन-जायदाद से जुड़े विवादों का निष्पादन किया जाता है. थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से पहुंचे फरियादियों ने अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं और मौके पर ही त्वरित कार्रवाई से संतुष्टि जताई. 

(रिपोर्ट:- प्रिंस कुमार प्रभाकर)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages