मधेपुरा: बिहार प्रदेश सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन (BPSRA) के जिला इकाई द्वारा गुरुवार को जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष दिनेश कृष्ण की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पिछले दिनों संगठन के एक सदस्य मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (एमआर) अमरदीप सिंह की आकस्मिक निधन हो जाने के उपरांत उन्हें संगठन द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाए. इसके बाद संगठन के सदस्यों ने जिला सचिव पंकज कुमार के नेतृत्व में दिवंगत एमआर के घर पहुंच कर उनके पत्नी के हाथों में संगठन की ओर से ₹50000 का चेक एवं 11000 नगद राशि प्रदान की गई. मौके पर सदस्य राहुल मिश्रा, मुन्ना सिंह, पप्पू सम्राट, विकास कुमार, मुकेश राय आदि मौजूद रहे. BPSRA की इस पहल से संगठन की एकता और सदस्यों के प्रति समर्थन का प्रदर्शन हुआ. संगठन ने अपने सदस्य के परिवार के प्रति संवेदना और समर्थन व्यक्त किया. साथ ही अपने संसाधनों का उपयोग करके दिवंगत सदस्य के परिवार की मदद की. BPSRA की जिला इकाई ने अपने सदस्य के निधन पर शोक व्यक्त किया और उनके परिवार को सहायता प्रदान की.
(रिपोर्ट:- सुनीत साना)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....








