मधेपुरा: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के निमित्त बुधवार को जिला स्तर पर गठित वाहन कोषांग के सुचारू रूप से संचालन के लिए नोडल पदाधिकारी सह जिला परिवहन पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें सभी नोडल पदाधिकारियों व सम्बद्ध पदाधिकारियों के साथ कार्य योजना व तैयारी की समीक्षा की गयी. सभी नोडल पदाधिकारियों व सम्बद्ध पदाधिकारियों को उनका दायित्व व कार्य आवंटित किया गया. बैठक में वाहनों के उपलब्धता व आवश्यकता के अनुरूप वाहनों की आपूर्ति करने के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 के निमित्त अधिग्रहित किए जाने वाले वाहनों का ससमय लॉगबुक संधारण व निर्वाचन के पश्चात नियमानुसार भुगतान के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके बाद जिले के सभी पेट्रोल पंप के प्रबंधकों व संचालकों के साथ बैठक की. उन्हें सुरक्षित ईंधन रखने का निर्देश दिया गया है.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....








