पिंक रैली एवं रंगोली कार्यक्रम आयोजित, मतदाताओं को किया जागरूक - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

16 अक्टूबर 2025

पिंक रैली एवं रंगोली कार्यक्रम आयोजित, मतदाताओं को किया जागरूक

शंकरपुर: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बाल विकास परियोजना के कर्मियों ने सोमवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत पिंक रैली व रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रैली में सेविका, महिला पर्यवेक्षिका व आइसीडीएस के सभी कर्मियों ने भाग लिया. वहीं महिलाओं का वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए सेविकाओं ने प्रखंड परिसर में रंगोली बनायी. रंगोली का शुभारंभ कार्यक्रम पदाधिकारी तहसीन अंजुम, राजेश कुमार, महिला पर्यवेक्षिका आभा कुमारी, सरोज कुमारी ने किया. वही पिंक रैली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. पिंक रैली प्रखंड मुख्यालय से शंकरपुर बाजार होते हुए पुनः प्रखंड मुख्यालय पहुंची. रैली के दौरान सेविकाओं ने पहले मतदान फिर जलपान, लोकतंत्र की सशक्त तस्वीर उंगली पर नीली लकीर, वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है, जन-जन की यही पुकार मतदान करेंगे. 
अबकी बार जैसे कई नारे लगाये गये. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी स्वाति कुमारी ने बताया कि इस पिंक रैली का उद्देश्य चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाना है. कहा कि मतदान हमारा अधिकार हैं. सभी लोग निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं प्रखंड समन्वयक राजेश कुमार ने कहा कि स्वीप कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों पर करते हुए समुदाय क़ो अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. मौके पर सेविका संतोष कुमारी, बेबी, किरण, ममता, अनुराधा, ज्ञानमला, कंचन, प्रियंका उपस्थित थीं.
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages