फरार आरोपी के घर पर चिपका इश्तेहार, अब कुर्की की तैयारी - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

5 अक्टूबर 2025

फरार आरोपी के घर पर चिपका इश्तेहार, अब कुर्की की तैयारी

शंकरपुर: फरार चल रहे अपराधियों पर कानून का शिकंजा कसता जा रहा है. थाना क्षेत्र के झड़काहा गांव में शनिवार को पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर इश्तीहार तामिला (नोटिस चिपकाने) की कार्रवाई की थाना अध्यक्ष रोशन कुमार के नेतृत्व में एसआई और पुलिस बल की टीम ने झड़काहा वार्ड संख्या 12 और 06 में पहुंचकर फरार अभियुक्तों के घर पर इश्तीहार चिपकाया. जिन व्यक्तियों के घर पर यह कार्रवाई की गई उनमें  मुकेश यादव (पिताकमलेश्वरी यादव) राजेश यादव (पिताकमलेश्वरी यादव) कमलेश्वरी यादव (पिता बिजल यादव) राकेश यादव (पिता कमलेश्वरी यादव) शामिल हैं थाना अध्यक्ष ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ न्यायालय में धारा 82 दंड प्रक्रिया संहिता (CRPC) के तहत कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि यदि इश्तीहार तामिला के बावजूद अभियुक्त न्यायालय में उपस्थित नहीं होते हैं तो उनके खिलाफ धारा 83 CRPC के तहत संपत्ति कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. कार्रवाई के दौरान पुलिस बल की मौजूदगी में पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हुई. ग्रामीणों ने दूर से पुलिस की कार्रवाई को देखा. थाना अध्यक्ष रोशन कुमार ने स्पष्ट कहा कि फरार अपराधियों के खिलाफ पुलिस सख्त रुख अपनाए हुए है, किसी को भी कानून से छूट नहीं दी जाएगी. फरार अभियुक्त किसी भी हाल में बख्शे नहीं जाएंगे. कानून का पालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाएगा. 
(रिपोर्ट:- प्रिंस कुमार प्रभाकर)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages