मधेपुरा: छठ पर्व के बीच जीविका दीदियों ने लोकतंत्र के प्रति समर्पण दिखाया. मतदान जागरूकता का संदेश दिया. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत जिला स्वीप कोषांग के तत्वावधान में पृथ्वी जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ, उदाकिशुनगंज के अंतर्गत किशुनगंज पंचायत के चंद्रमा ग्राम संगठन की दीदियों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अभियान में चंद्रमा ग्राम संगठन से जुड़े चार से पांच स्वयं सहायता समूहों की दीदियों ने भाग लिया. दीदियों ने आगामी छह नवंबर 2025 को होने वाले मतदान में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया.
उन्होंने बताया कि मतदान लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है, इसमें प्रत्येक नागरिक की भागीदारी आवश्यक है. विशेष बात यह रही कि दीदियों ने छठ जैसे महापर्व के व्यस्त समय में भी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए मतदाता जागरूकता अभियान में सक्रिय भूमिका निभाई. यह उनके लोकतंत्र के प्रति समर्पण और जागरूकता का उत्कृष्ट उदाहरण है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम द्वारा जीविका दीदियों की इस पहल की सराहना की गयी व कहा गया कि ऐसे प्रयास निश्चित रूप से जिले में शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक सिद्ध होंगे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....









