मधेपुरा: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत जिला स्वीप कोषांग के बैनर तले शनिवार को इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसका संचालन मेरा युवा भारत नेहरू युवा केंद्र द्वारा किया. इसका उद्देश्य युवाओं को लोकतंत्र के महापर्व में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना था. मौके पर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो अरविंद कुमार अमर, डॉ मनीष कुमार जायसवाल, प्रो अखिलेश कुमार, प्रो मिथिलेश कुमार, प्रो इशाक, डॉ अजय गिरी, प्रो एमपी सिंह सहित अन्य प्राध्यापकगण एवं लगभग 350 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे. कार्यक्रम की शुरुआत में प्रधानाचार्य ने सभी विद्यार्थियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी गयी और बच्चों ने एक स्वर में नारे लगाये. “मधेपुरा है तैयार, मतदान करेंगे सब इस बार” “पहले मतदान, फिर जलपान”, इसके उपरांत कॉलेज परिसर से एक विशाल जागरूकता रैली निकाली गयी, जो इंजीनियरिंग कॉलेज से मेडिकल कॉलेज होते हुये पावर हाउस चौक तक गयी. रैली में छात्र-छात्राओं व प्राध्यापकों ने लोकतंत्र के समर्थन में जोशपूर्ण नारों के साथ आमजन को मतदान के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता हुस्न जहां, मेरा युवा भारत नेहरू युवा केंद्र द्वारा की गयी. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे छह नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग कर “शत-प्रतिशत मतदान” सुनिश्चित करें और देश के सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....








