भारी मात्रा में शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

1 नवंबर 2025

भारी मात्रा में शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

मुरलीगंज: जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड में है. शनिवार की संध्या मुरलीगंज गौशाला चौक के पास बायपास स्थित एसएसटी चेक पोस्ट पर जांच के दौरान एक बस से विदेशी शराब बरामद हुआ है.थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर वाहनों की जांच चल रही है. इस दौरान पूर्णिया से मधेपुरा की ओर आ रही एक यात्री बस को रोककर तलाशी ली गयी. इस दौरान एक युवक के बैग से ब्लेंडर प्राइड 750 एमएल की तीन बोतल, सिग्नेचर 750 एमएल की तीन बोतल और ऑफिसर चॉइस 180 एमएल के 30 पाउच बरामद हुआ.गिरफ्तार युवक सहरसा जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के रौता वार्ड संख्या नौ निवासी रवि कुमार है. पुलिस के अनुसार आरोपी बैग में शराब छिपाकर तस्करी कर रहा था ताकि जांच से बच सके.थानाध्यक्ष ने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है. प्रत्येक वाहन की जांच की जा रही है ताकि शराब, नकदी या अन्य अवैध सामान चुनाव प्रक्रिया में इस्तेमाल न हो सके.मद्य निषेध अधिनियम के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है. जांच अभियान के दौरान सीओ किसलय कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कुमारी शैलजा, एसआई इमनाज खान, एसएसबी जवान एवं स्थानीय पुलिस बल मौजूद थे.
(रिपोर्ट:- चिराग कुमार शाह) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages