निर्वाचन विभाग ने की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

10 नवंबर 2025

निर्वाचन विभाग ने की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा

मधेपुरा: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के प्रथम चरण में जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र 70-आलमनगर, 71-बिहारीगंज, 72-सिंहेश्वर (अजा) व 73 मधेपुरा में मतदान संपन्न होने के उपरांत पोल्ड इवीएम व वीवीपेट मशीनों को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बीएन मंडल विश्वविद्यालय, नॉर्थ कैंपस स्थित स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रूप से रखा गया है. सभी मशीनों को अभ्यर्थियों, निर्वाचन अभिकर्ताओं व भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त केंद्रीय प्रेक्षकों की उपस्थिति में “डबल लॉक सिस्टम” के तहत सील किया गया है. प्रत्येक स्ट्रांग रूम में पारदर्शिता व निष्पक्षता सुनिश्चित करने हेतु त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गयी है. आंतरिक सुरक्षा – केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की एक प्लाटून की तैनाती, मध्य सुरक्षा परिधि – जिला पुलिस बल द्वारा सतत निगरानी, तकनीकी निगरानी 24×7 सीसीटीवी कैमरों से सतत मॉनिटरिंग, जिसका लाइव फीड अभ्यर्थियों व उनके अधिकृत प्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराया गया है.
स्ट्रांग रूम परिसर में एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है. जहां किसी भी प्रकार की शिकायतों का त्वरित व प्रभावी निस्तारण किया जा रहा है. निर्वाची पदाधिकारी द्वारा प्रतिदिन दो बार तथा जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा समय-समय पर निरीक्षण किया जा रहा है ताकि संपूर्ण प्रक्रिया की पारदर्शिता व विश्वसनीयता बनी रहे. रविवार को निर्वाचन विभाग उप सचिव किशोर कुमार ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी तरनजोत सिंह सभी चारों विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारियों तथा सभी अभ्यर्थियों उनके प्रतिनिधियों के साथ बीएन मंडल विश्वविद्यालय, नॉर्थ कैंपस स्थित स्ट्रांग रूम का संयुक्त निरीक्षण किया. इस दौरान स्ट्रांग रूम की सुरक्षा, सीसीटीवी मॉनिटरिंग, अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति तथा संपूर्ण सुरक्षा प्रबंधन की समीक्षा की गयी. अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों ने व्यवस्था पर संतोष जाहिर की गयी. उप सचिव किशोर कुमार ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व पारदर्शी व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की.
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages