मधेपुरा: रमेश झा महिला महाविद्यालय, सहरसा की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. प्रत्यक्षा राज ने मंगलवार को बीएनएमयू , मधेपुरा के कुलपति प्रो. बी. एस. झा को अपनी पुस्तक 'ग्लोबल इथिक्स एंड मोरलिटी : इनसाइट्स फ्राम विवेकानंद, टैगोर एंड गांधी' भेंट कीं. इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक (एनएसएस) डॉ. सुधांशु शेखर एवं कुलपति के निजी सहायक राहुल रंजन आदि उपस्थित थे. डॉ. प्रत्यक्षा ने बताया कि यह पुस्तक तीन प्रभावशाली भारतीय विचारकों के दर्शन और आध्यात्मिक विचारों का अन्वेषण करती है, जिसमें स्वामी विवेकानंद, रवींद्रनाथ टैगोर और महात्मा गांधी शामिल हैं. उनके लिए यह गौरव की बात है कि उन्हें अपनी पहली पुस्तक शैक्षणिक जगत के सर्वोच्च (कुलपति) पद पर बैठे विद्वान शिक्षक को समर्पित करने का सुअवसर मिला. कुलपति का आशीर्वाद उन्हें आगे भी बेहतर कार्य करने को प्रेरित करेगा.
Post Top Ad
26 नवंबर 2025
कुलपति को की पुस्तक भेंट
Tags
# BNMU
# Madhepura
Share This
About Madhepura khabar
Madhepura
Post Bottom Ad
Author Details
मधेपुरा खबर समाज में होने वाली हर घटनाओं के साथ ससमय आपके समक्ष प्रस्तुत है. देश भर में छुपी प्रतिभाओं को पहचान मिले, हम इसकी भरपूर कोशिश करते हैं. साथ हीं कुरीतियों एवं समाज में फैली बुराइयों के खिलाफ आवाज उठाना हम अपना परम कर्तव्य समझते हैं और यही निष्पक्ष पत्रकारिता की नींव है. किसी भी प्रकार की खबरों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें :-
मो. नं. - 7257835555, 9934996680
ई-मेल - madhepurakhabar@gmail.com








