दो युवा खिलाड़ियों को थाईलैंड में स्वर्ण‑रजत पदक जीतने पर सम्मानित - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

26 नवंबर 2025

दो युवा खिलाड़ियों को थाईलैंड में स्वर्ण‑रजत पदक जीतने पर सम्मानित

मधेपुरा: थाईलैंड के पटाया में 14‑15 नवंबर को आयोजित एशियन हैंड‑टू‑हैंड स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में मधेपुरा के दो होनहार खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का मान बढ़ाया. रोता (कुमारखंड) निवासी सुभाष कुमार (14‑15 वर्ष, –50 किग्रा) ने रजत पदक और नरेश कुमार (10‑11 वर्ष, –50 किग्रा) ने स्वर्ण पदक जीतकर बिहार का गौरव बढ़ाया. जिला अधिकारी तरनजोत सिंह ने दोनों को घड़ी, बुके और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा, “बिहार और भारत के लिए यह अत्यंत गर्व की बात है कि हमारे दो युवा खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मंच पर चमके हैं. हम खेल‑कूद के हर संभव संसाधन प्रदान कर इन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”

इससे पहले राष्ट्रीय स्तर पर भोपाल में आयोजित प्रतियोगिता में बिहार के 22 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें 17 ने पदक जीते. उसी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद सुभाष और नरेश को अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए चयनित किया गया था. समारोह में जिला खेल पदाधिकारी आम्रपाली कुमारी, अपर समाहर्ता संतोष कुमार, हैंड‑टू‑हैंड फाइटिंग स्पोर्ट्स के चेयरमेन तुरबसु, अध्यक्ष राहुल कुमार यादव और सचिव विवेक कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे. जिला अधिकारी ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इन खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की संसाधन की कमी नहीं होने दी जाएगी, ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और अधिक सफलता हासिल कर सकें.

(रिपोर्ट:- ईमेल)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages