मधेपुरा: अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा मधेपुरा ने बिहार के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता को उपमुख्यमंत्री बनाने की मांग की है. केदार प्रसाद गुप्ता कुढनी विधानसभा से तीसरी बार जीत दर्ज करने वाले नेता हैं और कानू हलवाई समाज के सर्वमान्य नेता माने जाते हैं. मधेपुरा में आयोजित एक बैठक में यह निर्णय लिया गया, जिसमें सुनील कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में समाज के सैकड़ों लोग शामिल हुए थे. एनडीए गठबंधन ने कानू हलवाई समाज के 6 उम्मीदवारों को टिकट दिया था, जिनमें से सभी जीत दर्ज करने में सफल रहे. केदार प्रसाद गुप्ता ने चुनाव से पूर्व पूरे बिहार का दौरा कर कानू हलुवाई समाज को एनडीए पक्ष में एकजुट करने का काम किया था. बिहार में कानू हलवाई समाज की आबादी लगभग 3 प्रतिशत है, और सभी सीटों पर जीत दर्ज करने का श्रेय केदार प्रसाद गुप्ता को ही जाता है. मधेपुरा हलवाई समाज के द्वारा भाजपा एवं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र लिखकर केदार प्रसाद गुप्ता को उपमुख्यमंत्री बनाने की मांग की जाएगी. इस निर्णय का समर्थन संरक्षक सुभाष सुमन, नगर अध्यक्ष जयकुमार गुप्ता, युवा अध्यक्ष रवि कुमार साह और व्यवसायी मनीष कुमार गुप्ता, गणेश पीटर, संजय कुमार, दीपक कुमार, सुनीत साना, जयंत सुमन, राजेंद्र गुप्ता, संतोष कुमार गुप्ता, वकील साह, विक्की विनायक सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....









