धर्मेंद्र ने अपनी अदाकारी और व्यक्तित्व से भारतीय सिनेमा में छोड़ी अमिट छाप - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

25 नवंबर 2025

धर्मेंद्र ने अपनी अदाकारी और व्यक्तित्व से भारतीय सिनेमा में छोड़ी अमिट छाप

डेस्क: बॉलीवुड के सबसे खूबसूरत एक्टर, कई सुपरहिट फिल्मों में अभिनय करने वाले धर्मेंद्र का 24 नवंबर 2025 को 89 साल की उम्र में निधन हो गया. शोले में वीरू का दमदार किरदार निभा कर अमर होने वाले धर्मेंद्र एक बार लोकसभा सांसद भी रहे थे. धर्मेंद्र एक ऐसे अभिनेता थे जिन्होंने अपनी अदाकारी और व्यक्तित्व से भारतीय सिनेमा में एक अमिट छाप छोड़ी है. उनका जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के नसराली में हुआ था. धर्मेंद्र ने अपने करियर की शुरूआत 1960 में फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से की थी, लेकिन उन्हें असली पहचान 1966 में आई फिल्म 'फूल और पत्थर' से मिली. 

धर्मेंद्र की अदाकारी की खास बात यह है कि उन्होंने हर तरह के रोल को बखूबी निभाया है। उन्होंने रोमांटिक हीरो, एक्शन हीरो, कॉमेडियन और विलेन के रोल में भी अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है. उनकी कुछ प्रमुख फिल्में हैं 'शोले', 'सीता और गीता', 'चुपके चुपके', 'यादों की बारात', 'धरम-वीर', 'चरस', 'आजाद', 'प्रतिज्ञा', 'राम और श्याम', 'आन मिलो सजना', 'कटी पतंग', 'रेशम की डोरी', 'यादों की बारात', 'लोफर', 'जुगनू', 'दोस्त', 'चरस', 'कहानी किस्मत की', 'धरम करम', 'चरस', 'आजाद', 'प्रतिज्ञा', 'राम और श्याम', 'आन मिलो सजना', 'कटी पतंग', 'रेशम की डोरी' आदि। धर्मेंद्र को उनके अभिनय के लिए कई पुरस्कार मिले हैं, जिनमें से एक फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड भी शामिल है. उन्हें 1997 में पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया था. 

धर्मेंद्र ने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे थे, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी. उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से सिनेमा जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई. धर्मेंद्र हमेशा एक प्रेरणास्रोत रहेंगे और उनकी फिल्में लोगों को पसंद आती रहेंगी. धर्मेंद्र की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने दो शादियां की थी. उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर थी और दूसरी पत्नी हेमा मालिनी थी. उनके चार बच्चे हैं, सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता और अजेता. धर्मेंद्र एक ऐसे अभिनेता थे जिन्होंने अपनी अदाकारी और व्यक्तित्व से भारतीय सिनेमा में एक अमिट छाप छोड़ी. धर्मेंद्र अपनी फिल्मों के माध्यम से हमेशा हमारे दिलों जिंदा रहेंगे. पूरे भारत के जनमानस की तरफ से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. 
(रिपोर्ट:- सारंग तन्य) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages