पार्वती विज्ञान महाविद्यालय में संविधान दिवस समारोह का भव्य आयोजन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

27 नवंबर 2025

पार्वती विज्ञान महाविद्यालय में संविधान दिवस समारोह का भव्य आयोजन

मधेपुरा: पार्वती विज्ञान महाविद्यालय, मधेपुरा में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में एक गरिमापूर्ण समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. (डॉ.) पवन कुमार ने की. उन्होंने दीप प्रज्ज्वलन कर विधिवत उद्घाटन किया और संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन कराया. समारोह में महाविद्यालय के सभी विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकगण, शिक्षाशास्त्र विभाग के प्रशिक्षु छात्र‑छात्राएँ, एनसीसी कैडेट्स तथा बड़ी संख्या में छात्र‑छात्राएँ उपस्थित थे. प्रधानाचार्य डॉ. पवन कुमार ने अपने संबोधन में कहा, “हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान है. 26 नवंबर 1949 से लेकर 26 जनवरी 2025 तक इसने राष्ट्र की लोकतांत्रिक व्यवस्था को श्रेष्ठता प्रदान की है. यह हमारे देश की गणतांत्रिक व्यवस्था में संप्रभुता का आधार है. संविधान के अनुच्छेद और नियमों का पालन करना हम सभी भारतीयों का मूल दायित्व है.”

विचार‑परिचर्चा सत्र में शिक्षाशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. हरे कृष्णा ने अतिथियों का स्वागत किया. इसके बाद डॉ. राजेश कुमार सिंह, डॉ. ललन कुमार ललन, डॉ. नीलकांत कुमार और डॉ. मनोज कुमार ने अपने विचार प्रकट किए. कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागी छात्र‑छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. नेहा और विकास को प्रथम पुरस्कार, रोजी रानी तथा अंकुश कुमार को द्वितीय पुरस्कार, तथा सृष्टि कुमारी और धीरज कुमार को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ. श्याम कुमार ने दिया और मंच संचालन प्रो. अजय अंकोला ने किया. समारोह में उपस्थित सभी ने संविधान के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उसके आदर्शों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया. यह कार्यक्रम महाविद्यालय में संविधान के महत्व को उजागर करने और युवा पीढ़ी में नागरिक जिम्मेदारी की भावना को प्रोत्साहित करने में सहायक सिद्ध हुआ. 

(रिपोर्ट:- ईमेल) 

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages