विचार‑परिचर्चा सत्र में शिक्षाशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. हरे कृष्णा ने अतिथियों का स्वागत किया. इसके बाद डॉ. राजेश कुमार सिंह, डॉ. ललन कुमार ललन, डॉ. नीलकांत कुमार और डॉ. मनोज कुमार ने अपने विचार प्रकट किए. कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागी छात्र‑छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. नेहा और विकास को प्रथम पुरस्कार, रोजी रानी तथा अंकुश कुमार को द्वितीय पुरस्कार, तथा सृष्टि कुमारी और धीरज कुमार को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ. श्याम कुमार ने दिया और मंच संचालन प्रो. अजय अंकोला ने किया. समारोह में उपस्थित सभी ने संविधान के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उसके आदर्शों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया. यह कार्यक्रम महाविद्यालय में संविधान के महत्व को उजागर करने और युवा पीढ़ी में नागरिक जिम्मेदारी की भावना को प्रोत्साहित करने में सहायक सिद्ध हुआ.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....








