मधेपुरा: आजाद पुस्तकालय के सचिव डॉक्टर हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बुधवार को आजाद पुस्तकालय के बैनर तले परिचर्चा सह सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर भारतीय संविधान के कल आज और कल विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा जिसमें शहर के शिक्षाविद,समाजसेवी,राजनीतिक कार्यकर्ता भाग लेंगे. इस मौके पर संविधान की सफलता और चुनौतियां विषय पर चिंतन मनन किया जाएगा. सचिव डॉक्टर राठौर ने बताया कि इस अवसर पर जिले के प्रखर विचारक, समाजसेवी, नायडू मेडीकेयर एंड रिसर्च सेंटर के मैनेजिंग डायरेक्टर चंद्रशेखर को आजाद स्मृति सम्मान -2025 से सम्मानित किया जाएगा. इस संबंध में पुस्तकालय के आदर्श स्मृतिशेष अजीत पाल आजाद की दूसरी पुण्यतिथि पर आजाद पुस्तकालय के सचिव हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने इसकी आधिकारिक घोषणा की थी. समाजसेवा में चंद्रशेखर की है अलग पहचान
आजाद पुस्तकालय के सचिव राठौर ने कहा कि श्री चंद्रशेखर की समाजसेवा के अतिरिक्त युवा विचारक के रूप में भी अपनी एक अलग पहचान है अपने विचारों से युवाओं को प्रेरित करने के साथ साथ वो अंधविश्वास के खिलाफ जागृति को सदैव तत्पर रहते हैं इसके अतिरिक्त ग्रीन मेन के नाम से मशहूर चंद्रशेखर ,लायंस क्लब के जोनल चेयर पर्सन, रोटी बैंक के संस्थापक के रूप में चंद्रशेखर लगातार सक्रिय हैं. पर्यावरण संरक्षण को मुहिम बना बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण, रक्तदान करने और लोगों को इसमें आगे आने को प्रेरित करते रहते हैं. पुस्तकालय के अध्यक्ष प्रो विनय कुमार चौधरी के नेतृत्व वाली चयन समिति ने युवा विचारक और समाजसेवी चंद्रशेखर के नाम पर मुहर लगाई थी.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....









