मधेपुरा: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के पहले चरण में मधेपुरा जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों 70-आलमनगर, 71-बिहारीगंज, 72-सिंहेश्वर (अजा) और 73-मधेपुरा में 6 नवंबर को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया. जिले के कुल 1594 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक वोट डाला. मतदान के बाद प्रयुक्त सभी ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को कड़ी निगरानी के बीच सुरक्षित रूप से स्ट्रॉन्ग रूम में जमा कर दिया गया है. बीएनएमयू, नॉर्थ कैंपस, मधेपुरा स्थित बज्रगृह में सभी मशीनों को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार डबल लॉक सिस्टम के तहत सीलबंद कर रखा गया है. इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी अभ्यर्थियों, निर्वाचन अभिकर्त्ताओं और केंद्रीय प्रेक्षकों की उपस्थिति में करायी गयी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी ने बताया कि स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. अंदरूनी सुरक्षा का जिम्मा केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को दिया गया है, जबकि बाहरी घेराबंदी पर जिला पुलिस की तैनाती है.
इसके अलावा परिसर में सीसीटीवी निगरानी की व्यवस्था की गयी है. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के स्ट्रॉन्ग रूम में न्यूनतम एक प्लाटून अर्धसैनिक बल तैनात किया गया है. वहीं मॉक पोल के दौरान खराब या अप्रयुक्त मशीनों को आयोग के निर्देशानुसार अलग स्ट्रॉन्ग रूम में रखकर सुरक्षित किया गया है. निर्वाचन लड़ने वाले सभी अभ्यर्थियों को लिखित सूचना दी गयी है कि वे अपने प्रतिनिधियों को स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी हेतु नियुक्त कर सकते हैं. उन्हें सुरक्षा परिधि के बाहर रहने की अनुमति दी गयी है. स्ट्रॉन्ग रूम के सीसीटीवी का लाइव डिस्प्ले भी अभ्यर्थियों और उनके प्रतिनिधियों के लिए उपलब्ध कराया गया है. जिला प्रशासन के अनुसार, मतगणना 14 नवंबर 2025 को बीएनएमयू परिसर में की जायेगी. उस दिन स्ट्रॉन्ग रूम को अभ्यर्थियों, निर्वाचन अभिकर्त्ताओं और केंद्रीय प्रेक्षकों की उपस्थिति में वीडियोग्राफी के साथ खोला जायेगा.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....









