ब्रदर्स फिटनेस क्लब में रक्तदान शिविर का आयोजन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

2 दिसंबर 2025

ब्रदर्स फिटनेस क्लब में रक्तदान शिविर का आयोजन

मधेपुरा: ब्रदर्स फिटनेस क्लब परिसर में मंगलवार को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर ब्रदर्स फिटनेस क्लब व एचडीएफसी बैंक के संयुक्त तत्वाधान में लगाया गया. क्लब के प्रबंधन अमित कुमार ने अपने पुत्र दक्ष यादव के जन्मदिन के उपलक्ष्य में इस शिविर की पहल की. शिविर में कुल 20 रक्तवीरों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया. रक्तदान करने वालों में क्लब के नियमित सदस्य तथा आस‑पास के स्थानीय निवासी शामिल थे. सभी रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र एवं हल्का नाश्ता प्रदान किया गया. अमित कुमार ने कहा, मेरे बेटे के जन्मदिन को हम सभी के स्वास्थ्य और जीवन के प्रति एक सकारात्मक कदम के रूप में मनाना चाहते थे. रक्तदान से बड़ा कोई उपहार नहीं है. उन्होंने कहा कि इस तरह के रक्तदान शिविर को नियमित रूप से आयोजित करने की योजना है, ताकि मधेपुरा के लोगों को रक्त की कमी से जुड़ी समस्याओं से बचाया जा सके. क्लब के सदस्य इस पहल को “स्वस्थ मधेपुरा, सुरक्षित मधेपुरा” के रूप में आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हैं. 
वहीं एचडीएफसी बैंक ने इस सामाजिक पहल में सहयोग देकर न केवल रक्तदान को प्रोत्साहित किया, बल्कि अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत स्वास्थ्य जागरूकता को भी बढ़ावा दिया. बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि हम अपने ग्राहकों और समुदाय के साथ मिलकर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करें जो जीवन में सकारात्मक बदलाव लाए.” शिविर का संचालन सदर अस्पताल के रक्त बैंक के सहयोग से किया और सभी स्वास्थ्य मानकों का पालन सुनिश्चित किया गया. इस अवसर पर क्लब के सदस्य एवं शहरवासी उपस्थित रहे और रक्तदान के महत्व पर चर्चा की. शिविर के समापन पर सभी रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया और उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया गया. इस कार्यक्रम ने एक बार फिर यह साबित किया कि सामाजिक सहयोग और सामुदायिक भावना से बड़ी कोई शक्ति नहीं है. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages