उदाकिशुनगंज: कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय उदाकिशुनगंज के आदेशपाल सावरी देवी पर विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रही एक छात्रा के पिता रमेश ऋषिदेव ने गंभीर आरोप लगाया हैं. उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर बताया कि 19 जुलाई 2025 को विद्यालय परिसर में कैंसर का टीकाकरण सभी छात्रों के अभिवाक एवं विद्यालय कर्मियों के मौजदूगी में दी गई. टीकाकरण के उपरांत डॉक्टर का कहना था कि कोई भी छात्र को स्नान नहीं करना है. लेकिन उसे दिन गर्मी अधिक होने के कारण भूलवश मेरी पुत्री ने बिना वार्डेन प्रतिमा कुमारी को बताए स्नान कर ली. जिस कारण मेरी पुत्री का सर चकराने लगा. इसकी जानकारी वार्डन प्रतिमा कुमारी को मिली तो उन्होंने तुरन्त ही मोबाइल पर डॉक्टर से सम्पर्क किया. साथ ही मुझे भी उक्त बता बताते हुए अस्पताल आने को कहा.
सूचना मिलते ही मैं भी अस्पताल पहुंच गया. जहाँ मेरी पुत्री का सुरक्षित इलाज करवाकर विद्यालय में मैं और वार्डन प्रतिमा कुमारी विद्यालय पहुंच गया. लेकिन आदेशपाल सावरी देवी के द्वारा गलत आरोप लगाकर वरीय पदाधिकारी को सूचना दिया गया. दूसरे दिन मेरे घर पर आकर एक शिक्षक जिसने अपना नाम संजय प्रताप बताया और एक लिखित आवेदन पर वार्डेन के खिलाफ हस्ताक्षर करने को बोला गया. उन्होंने दिए गए आवेदन में कहा कि वार्डन छात्रों के साथ अच्छा व्यवहार करती है. मेरी पुत्री के साथ साथ अन्य किसी भी छात्रा को वहां किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है. मेरी पुत्री के हाथ में टैटू बनी हुई है, लेकिन हाथ ब्लेड से काटा गया एक दैनिक अखबार के पत्रकार के द्वारा गलत खबर प्रकाशित करवाकर हम महादलितों को बदनाम किया गया है.
(रिपोर्ट:- सोनू कुमार)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....