मधेपुरा: किसी न किसी कारनामे को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाला बीएन मंडल विश्वविद्यालय एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है. प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथि खत्म होने के बाद भी संगीत विषय के छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षा नहीं ली गई. जिस कारण हर ओर चर्चा हो रही है. पिछले दिनों विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी कर पीजी सेकंड सेमेस्टर, सेशन 2024-26 के प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथि 21 जुलाई से 26 जुलाई 2025 तक लेने की तिथि निर्धारित की थी. लगभग सभी विषयों का प्रैक्टिकल परीक्षा संबंधित विभाग के विभागाध्य्क द्वारा ले लिया गया. लेकिन प्रैक्टिकल परीक्षा तिथि खत्म होने के कई दिनों के बाद भी विश्वविद्यालय संगीत विभागाध्यक्ष पंकज शर्मा द्वारा प्रैक्टिकल परीक्षा लेने की दिशा में कोई दिलचस्पी या रुचि दिखाई नहीं दे रही है. जिससे संगीत विषय से पीजी कर रहे छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. कई छात्रों ने प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित नहीं होने का कारण जाना चाहा, संगीत विभागाध्यक्ष से सम्पर्क भी किया, लेकिन उन्हें कोई ठोस जबाब नहीं मिला. जिससे छात्र मायूस नजर आ रहे हैं. बता दें कि स्टूडेंट्स खुल कर इसलिए भी कुछ नहीं बोल पाते हैं क्योंकि बोलने के बाद उक्त छात्र को टार्गेट किया जाता है और उस छात्र को या तो नंबर कम दिया जाता है या प्रमोटेड कर दिया जाता है. इसी डर से दर्जनों छात्र चुपचाप तमाशा देखते रहते हैं. वहीं वाम छात्र संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के बीएनएमयू प्रभारी डॉ. सारंग तनय ने कहा कि विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ शंकर मिश्रा ने अधिसूचना जारी कर सभी पीजी विभाग को 21 से 26 जुलाई तक पीजी सेकंड सेमेस्टर का प्रैक्टिकल/मौखिकी परीक्षा लेने को कहा था, लगभग विभाग के विभागध्यक्ष ने समय सीमा का ख्याल रखते हुए प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित कराया. लेकिन दुर्भाग्य है कि अभी तक विश्वविद्यालय संगीत विभाग में प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित नहीं हुई है. संगीत विभागाध्यक्ष पंकज शर्मा ने परीक्षा विभाग के पत्र का अवहेलना किया है, उनसे शो-कॉज पूछा जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि इन्हीं सब ढुलमुल रवैया के कारण विभिन्न सेमेस्टर के रिजल्ट प्रकाशन में विलंब होती है, बेवज़ह खामियाजा निर्दोष छात्रों को भुगतना पड़ता है. अविलम्ब प्रैक्टिकल परीक्षा ली जाए. ताकि छात्रों का भविष्य खराब ना हो.
(रिपोर्ट:- सुनीत साना)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....