मधेपुरा: पीजी द्वितीय सेमेस्टर सीबीसीएस कोर्स की प्रायोगिक/मौखिकी परीक्षा विभाग व सभी संबंधित महाविद्यालयों का 21 से 26 जुलाई तक होगी. परीक्षा नियंत्रक ने संबंधित विभागाध्यक्षों से पत्र जारी कर कहा है कि वाह्य परीक्षकों की सूची को संबंधित संकायाध्यक्षों से सहमति उपरांत कुलपति से अनुमोदन कराकर अपने स्तर से प्रायोगिक/मौखिकी परीक्षा उक्त तिथि में सुविधानुसार निर्धारित करें. संबंधित विषय के परीक्षार्थी व संबंधित महाविद्यालय को उक्त आशय की सूचना देने का कष्ट करेंगे. वाह्य परीक्षकों की अनुमोदित सूची से अपने स्तर से नियुक्त करते हुए परीक्षा सम्पन्न करायें. परीक्षा संपन्न होने के उपरांत पत्रक, डिस्पैच मेमो अंक पत्रक सहित अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध कराने का कष्ट करें.
(रिपोर्ट:- मनीष कुमार)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....