मनीष बने प्रधान शिक्षक, लोगों ने दी बधाई - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

22 जुलाई 2025

मनीष बने प्रधान शिक्षक, लोगों ने दी बधाई

मधेपुरा: सदर प्रखंड अंतर्गत आदर्श मध्य विद्यालय भीरखी बाजार मधेपुरा में कार्यरत शिक्षक मनीष कुमार का चयन बिहार लोक सेवा आयोग में प्रधान शिक्षक के रूप में हुई है. मनीष कुमार ने सोमवार को प्राथमिक विद्यालय उदा पूर्वी टोला उदाकिशुनगंज में प्रधान शिक्षक के रूप योगदान दिया है. बता दें कि भीरखी वार्ड नंबर 24 निवासी सत्येंद्र कुमार एवं स्व: रेणु देवी के पुत्र मनीष कुमार वर्ष 2008 से आदर्श मध्य विद्यालय भीरखी में शिक्षक के रूप अपना योगदान दे रहे थे. उनके पिता आरपीएम कॉलेज मधेपुरा में व्याख्याता रहे चुके हैं, जबकि माता जी स्व: रेणु देवी भी भुवनेश्वरी मध्य विद्यालय मधेपुरा में शिक्षिका थी. श्री कुमार भाई-बहन में छोटे है. बड़ी बहन प्रियंका देवी जो गृहणी है. बीपीएससी द्वारा आयोजित कठिन परीक्षा उत्तीर्णकर मनीष कुमार प्रधान शिक्षक के पद पर चयनित होकर परिवार सहित समाज का नाम रोशन किया है. वे प्राथमिक विद्यालय उदा पूर्वी टोला उदाकिशुनगंज मधेपुरा पदस्थापित हुए है.
प्रधान शिक्षक पर चयनित होने के बाद विद्यालय, परिवार और समाज के लोग मनीष को शुभकामनाएं देते हुए प्रशंसा कर रहे हैं. साथ ही भविष्य में और भी बेहतर करने की कामना की. बता दें कि शिक्षा के क्षेत्र में मनीष कुमार का कार्य हमेशा बेहतरीन रहा है. वे हर कार्य को ईमानदारी से करते आ रहे हैं. वे बताते हैं कि अब प्रधानाध्यापक बनकर मैं विद्यालय और समाज में शिक्षा को सुदृढ़ और सशक्त करूंगा. हमेशा से ही विद्यालय में बच्चों के पठन- पाठन गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने और समाज में शिक्षा का महत्व को उजागर करते रहे है. बता दें कि शांत और सुशील स्वभाव के कारण हमेशा वे लोगों के बीच आदर्श बनकर रहे है. आदर्श मध्य विद्यालय के शिक्षक, बच्चे और कर्मचारी उनके विद्यालय से जाने पर भावुक है. वहीं मित्रगण, परिवार, शिक्षक एवं सामाज के लोग खूब बधाई दे रहे हैं.
(रिपोर्ट:- सुनीत साना) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages