हत्याकांड के आरोपी 21 दिनों बाद भी पुलिस गिरफ्त से दूर - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

31 जुलाई 2025

हत्याकांड के आरोपी 21 दिनों बाद भी पुलिस गिरफ्त से दूर

मुरलीगंज: थाना क्षेत्र के पोखराम परमानंदपुर वार्ड नौ में बीते 09 जुलाई की सुबह मारपीट में एक व्यक्ति की हुई मौत के मामले में अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. मृतक की पत्नी मधुलता कुमारी ने राजकुमार यादव सहित पांच लोगों को घटना में नामजद कर हत्या का केस दर्ज कराया है. हत्या की घटना के बाद से सभी आरोपी घर छोड़कर फरार है. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज करने के बाद सभी बिन्दुओं पर छानबीन कर सभी आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. लेकिन घटना के 21 दिन बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. मालूम हो कि पिछले 9 जुलाई को परमानंदपुर वार्ड नौ में सगे भाइयों के बीच भूमि विवाद में हुई मारपीट में छोटे भाई संतोष कुमार उर्फ उदिल यादव की मौत हो गयी. बीच-बचाव में मझले भाई दिलीप को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया. बताया गया कि पांच बीघा एवं अन्य पैतृक जमीन के बंटवारे और रसीद कटाने में पैसा जमा करने को लेकर मारपीट की घटना हुई थी. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि नामजद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
(रिपोर्ट:- सुनीत साना) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages