जिला परिषद के विवाह भवन में मनाई जाएंगी जयंती - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

29 जुलाई 2025

जिला परिषद के विवाह भवन में मनाई जाएंगी जयंती

मधेपुरा: जिला मुख्यालय में संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ गोविंद जयंती 23 अगस्त को मनायी जायेगी. इसको लेकर रविवार को कार्यक्रम के संयोजक सुनील कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि गणिनाथ जयंती जिला परिषद के विवाह भवन में मनायी जायेगी. वहीं शहर के प्रमुख मार्गों पर शोभायात्रा निकाली जायेगी. इसके लिए हर प्रखंड हर पंचायत जाकर गणिनाथ गोविंद के सेवकों से संपर्क किया जायेगा. ताकि जयंती समारोह में हलवाई समाज के लोग अधिक से अधिक पहुंच सके. बैठक में अलग-अलग कार्यों के लिए कमेटी का गठन किया गया है. मौके पर संरक्षक हरिश्चंद्र प्रसाद साह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीताराम साह, मनीष गुप्ता, अजय बाबू, राजेंद्र साह, रवि कुमार, सुनील गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार सुभाष सुमन, सुनीत साना, गणेश, विक्की विनायक, संजय सुमन, बिरजू साह, चुनचुन, अमलेंदु, मणी साह, बिजेंद्र साह, अरुण साह, बिजय साह, गिरीश साह, सुशील कुमार आदि मौजूद थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages