मधेपुरा: जिला मुख्यालय में संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ गोविंद जयंती 23 अगस्त को मनाया जाएगा. जिसको लेकर रविवार को नगर अध्यक्ष जयकुमार गुप्ता की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया. सदस्यों ने निर्णय लिया कि इस बार जयंती जिलास्तर पर मनाया जाएगा. जिसके लिए हर प्रखंड, हर पंचायत जाकर गणिनाथ गोविंद के सेवकों से संपर्क किया जाएगा. ताकि जयंती समारोह में कानू हलवाई समाज के लोग अधिक से अधिक पहुंच सके. सदस्यों ने पूरे जिले से पचास हजार कानू हलवाई समाज के लोगों को इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा है. हालांकि अभी कार्यक्रम स्थल चयन नहीं किया है, लेकिन जल्द ही इसका भी चयन कर लिया जाएंगा. जिससे जयंती समारोह में आने वाले कानू हलवाई समाज के लोगों को किसी प्रकार की कोई कठिनाइयों सामना न करना पड़े.जयंती समारोह में आने वाले कानू हलवाई लोगों के लिए ठहरने और भोजन की अच्छे व्यवस्था करने पर भी विचार विमर्श किया गया. बैठक यह भी निर्णय लिया गया कि कानू हलवाई समाज से पूरे बिहार में जितने भी मंत्री, सांसद, विधायक एवं जनप्रतिनिधि हैं, उनसे संपर्क कर जयंती समारोह में आने लिए आमंत्रित किया जाएगा. बैठक में अलग-अलग कार्यों के लिए कमेटी का गठन किया गया है. प्रचार प्रसार हेतु पूरे जिले में फ्लेक्स पोस्टर लगाई जाएगी. दरवाजे-दरवाजे जाकर जयंती समारोह में आने का लोगों को निमंत्रण दिया जाएगा. बैठक मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष हरि साह, राजेंद्र प्रसाद साह, युवा अध्यक्ष रवि कुमार, सुनील गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार सुभाष सुमन, गायक सुनीत साना, गणेश पीटर, विक्की विनायक, गोपी साह, मणी साह, गणेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....