पांच को होगा जिला स्तरीय युवा उत्सव, तैयारी को लेकर बैठक - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

28 नवंबर 2025

पांच को होगा जिला स्तरीय युवा उत्सव, तैयारी को लेकर बैठक

मधेपुरा: जिला स्तरीय युवा उत्सव के आयोजन को लेकर डीएम तरनजोत सिंह ने शुक्रवार को बैठक की, जिसमें युवा उत्सव आयोजन समिति के सदस्य, विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए. बैठक में विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुसार यह निर्णय लिया गया कि जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन पांच व छह दिसंबर को कला भवन में किया जायेगा. बैठक में बताया कि युवा उत्सव में सिर्फ छह विधाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी. इसमें 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के प्रतिभागी हिस्सा ले सकेंगे. जहां लोक नृत्य समूह, लोक गायन समूह, चाक्षुष कला (चित्रकला), कहानी लेखन, कविता लेखन, वक्तृता हिंदी अथवा अंग्रेजी की प्रतियोगिता होगी. प्रतिभागियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों मोड आवेदन लिया जा रहा है. आवेदन तीन दिसंबर शाम 5:00 बजे तक कर सकते हैं. बैठक में डीडीसी अनिल बसाक, अनुमंडल पदाधिकारी संतोष कुमार, जिला कला व संस्कृति पदाधिकारी आम्रपाली कुमारी, डॉ भूपेंद्र मधेपुरी, अयुक्त जय कृष्ण यादव, शशि प्रभा जायसवाल, सुनीत कुमार साना, मो. शौकत अली, अविनाश कुमार, लिपिक नंदन कुमार, अवधेश राम आदि मौजूद थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages