संगम सेतु बने जिला चैंपियन, लोगों ने दी बधाई - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

21 जुलाई 2025

संगम सेतु बने जिला चैंपियन, लोगों ने दी बधाई

मधेपुरा: शहर के मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा में अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस के अवसर पर निःशुल्क एक दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यह प्रतियोगिता जिला शतरंज संघ की ओर से आयोजित की गई थी. जिसमें जिलेभर के सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के लगभग 40 बच्चों ने भाग लिया. जहाँ ओपन बालक वर्ग में प्रथम संगम सेतु, द्वितीय, समीर वर्धन, तृतीय आयुष आनंद एवं ओपन बालिका वर्ग प्रथम संजना, द्वितीय आदिबा, कसक ने तृतीय प्राप्त किया. जबकि सरकारी विद्यालय वर्ग प्रथम प्रिंस कुमार, द्वितीय अंशु प्रिया, जूनियर बालक वर्ग प्रथम अध्यांश अमृत, द्वितीय आतिफ, प्रिंस राज तृतीय स्थान पर रहे. जूनियर बालिका वर्ग प्रथम सोनम, द्वितीय मौसम, तृतीय नायडू प्रिया, चतुर्थ दीपश्री, अर्जु प्रिया को पाँचवाँ स्थान मिला. प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप जिलाध्यक्ष प्रो. डॉ. अशोक कुमार, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. खुशबू प्रकाश, रंजना कुमारी, अनुज कुमार यादव, विवेक कुमार, रितेश कुमार, प्रशांत कुमार, अंकित कुमार, दिलखुश कुमार, राकेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे. सभी सफल प्रतिभागियों को अतिथियों के हाथों प्रस्तुत किया गया. बता दें कि संगम सेतु इस प्रतियोगिता का जिला चैंपियन बना है. उन्होंने जिला एवं राज्य चैंपियन लगातार चार बार रहे चुके समीर वर्धन को पराजित कर चैंपियन बना है. इस सफलता के बाद लोग संगम सेतु बधाई एवं शुभकामनाएं दे रहे हैं. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages