मधेपुरा: विधान सभा चुनाव के मद्देनजर विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान शुरू कर दिया गया है. शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित कला भवन मधेपुरा में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी के मार्गदर्शन में सभी बीएलओ, सुपरवाइजर, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी -सह अनुमंडल पदाधिकारी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 72- सिंहेश्वर उपस्थित थे. भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार राज्य में विशेष गहन पुनरीक्षण कराये जाने के निर्देश जारी किये है. विशेष गहन पुनरीक्षण, 2025 के अंतर्गत मतदाता सूची के शुद्धिकरण, गणना प्रपत्रों के वितरण व संग्रहण के लिए एक व्यापक डिजिटल प्रचार अभियान संचालित किया जायेगा. यह अभियान 25 जून 23025 से 26 जुलाई, 2025 तक चलेगा व इसका थीम – “वोटर लिस्ट से जुड़ेंगे, तभी तो अपनी सरकार चुनेंगे! ” रखा गया है. इस प्रक्रिया के तहत मतदान केंद्र पदाधिकारी घर-घर जाकर सत्यापन करेंगे. पुनरीक्षण के दौरान आयोग भारत के संविधान के अनुच्छेद 326 तथा जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 16 में उल्लेखित मतदाता के रूप में पंजीकरण की पात्रता और आयोग्यता संबंधी प्रावधानों का पूरी तरह से पालन करेगा.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....