डेस्क: बिहार राज्य कबड्डी संघ के तत्वावधान में देव कबड्डी एकेडमी, फतुहा में चल रहे तकनीकी पदाधिकारी के विशेष प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत बुधवार को द्वितीय व अंतिम बैच का समापन हो गया. इस बैच में कुल 60 तकनीकी पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. यह जानकारी देते हुए बिहार राज्य कबड्डी संघ के अध्यक्ष अपूर्व सुकांत और विपुल कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि दूसरे बैच में तकनीकी पदाधिकारियों को बिहार राज्य कबड्डी संघ के रेफरी बोर्ड के संयोजक सह प्रो कबड्डी रेफरी अरुण कुमार, राष्ट्रीय अंपायर राजेश कुमार और जयशंकर चौधरी नये नियमों के बारे में जानकारी दी. साथ ही यह भी बताया मैच के दौरान कैसे सूझबूझ के साथ निर्णय लेना चाहिए. अंतिम दिन सभी तकनीकी पदाधिकारियों को अमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष रामाकांत सिंह और बिहार राज्य कबड्डी संघ के चेयरमैन कुमार विजय सिंह ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित और पुरस्कृत किया और सबों को शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर कुमार विजय सिंह ने कहा कि संघ आगे भी तकनीकी पदाधिकारियों के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर व सेमिनार का आयोजन करता रहेगा.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....