मधेपुरा: आगामी गणपति महोत्सव की तैयारियों को लेकर गणपति मोरया संघ मधेपुरा के द्वारा श्रीश्री 108 बड़ी महावीर स्थान, पुरानी कचहरी कंपाउंड मंदिर प्रांगण में बैठक की, जिसमें महोत्सव - को सफल एवं व्यवस्थित रूप से - संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक पहलुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. यह आयोजन 27 अगस्त से पांच - सितंबर तक होगी एवं प्रतिमा विसर्जन - 06 सितंबर को होगी. आयोजन का मुख्य आकर्षक प्रत्येक दिन संध्या सात - बजे की भव्य आरती है. बैठक की अध्यक्षता गणपति मोरया संघ के वरिष्ठ सदस्य अरुण कुमार ने की. उपस्थित कार्यकर्ताओं और सदस्यों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गणपति महोत्सव केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और संस्कृति का उत्सव है.
सभी को मिलकर इसे अनुशासित और भव्य रूप से मनाना है. बैठक में मूर्ति स्थापना और पूजन विधि की तैयारियां, स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था, और जलापूर्ति की व्यवस्था, यातायात और सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस प्रशासन से समन्वय, महिला और बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधा, प्रसाद वितरण, पंडाल सजावट और वोलंटियर्स की टीम की जिम्मेदारियों पर विस्तार से चर्चा किया गया. सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी जिम्मेदारियाँ समझते हुए पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करने का आश्वासन दिया. समिति ने सभी नगरवासियों से भी इस महोत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....