छठी मईया के लोक गीतों पर खूब झूमे दर्शक - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

30 अक्टूबर 2025

छठी मईया के लोक गीतों पर खूब झूमे दर्शक

शंकरपुर: प्रखंड के रायभीड़ अरताहा गांव में छठ पूजा के अवसर पर मैया जागरण कार्यक्रम का आयोजन एक भव्य और आकर्षक तरीके से किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन अधिवक्ता सह भाजपा नेता राहुल यादव ने किया, जिन्होंने अपने संबोधन में छठ पूजा के महत्व और इसकी सांस्कृतिक महत्ता को रेखांकित किया. राहुल यादव ने कहा कि छठ पूजा समाज को जोड़ने और एक रखने का माध्यम है, जो समरसता का परिचायक है. उन्होंने कहा कि छठ के घाट पर ना कोई ऊंचा है और ना कोई नीचा है, सब बराबर हैं. यह पर्व हमें एकता और समानता का संदेश देता है. 
छठ पूजा एक प्रमुख हिंदू त्योहार है, यह पर्व सूर्य देवता और छठी मैया की उपासना के लिए प्रसिद्ध है, जो जीवन में प्रकाश, सकारात्मकता और नई ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है. कार्यक्रम में भोजपुरी और मैथिली छठ गीतों की धुन ने दर्शकों का मन मोह लिया. उपस्थित श्रद्धालुओं ने छठ मइया की आराधना की और उनकी कृपा पाने के लिए प्रार्थना की. इस अवसर पर सुनील यादव, दिलखुश कुमार, शम्भू शरण, अमरदीप कुमार, अमरेश कुमार, सुरेन्द्र शर्मा, हकीम पासवान सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे. यह आयोजन छठ पूजा के महत्व और इसकी सांस्कृतिक महत्ता को दर्शाता है, जो समाज को जोड़ने और एक रखने का माध्यम है.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages