सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती मनी - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

25 नवंबर 2025

सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती मनी

मधेपुरा: स्थानीय कला भवन के सभागार में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक गरिमामय श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी मधेपुरा, श्री तरनजोत सिंह ने की. श्री सिंह ने भारत के प्रथम गृह मंत्री एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की. इस अवसर पर अपर समाहर्ता (राजस्व) श्री अरुण कुमार सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने भी पुष्प अर्पित कर उनके राष्ट्रीय योगदान को नमन किया. अपने संबोधन में श्री तरनजोत सिंह ने कहा कि सरदार पटेल ने भारतीय रियासतों का एकीकरण कर आधुनिक भारत की मजबूत नींव रखी. उन्होंने सभी जिला वासियों से अपील की कि सरदार पटेल के जीवन से देशभक्ति, एकता, कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण की प्रेरणा लेकर समाज व राष्ट्र के विकास में सक्रिय भूमिका निभाए. समारोह में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मियों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सद्भाव बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयासरत रहने का संकल्प लिया. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रहित और सामाजिक एकजुटता के संदेश के साथ हुआ. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages