भटकती हुई बच्ची सुरक्षित पहुँची घर, कई लोगों का योगदान - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

16 दिसंबर 2025

भटकती हुई बच्ची सुरक्षित पहुँची घर, कई लोगों का योगदान

मधेपुरा: 13 दिसंबर दोपहर लगभग 2 बजे मुजफ्फरपुर वार्ड नंबर 09 के वार्ड पार्षद अमित कुमार को एक छोटी बच्ची भटकती हुई मिली. बच्ची को देख कर पार्षद अमित ने तुरंत उसे रोक कर नाम‑पता पूछा. बच्ची ने बताया कि उसका नाम आरती कुमारी है, वह मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड के कलासन धुरिया गांव की रहने वाली है. उसने अपने पिता का नाम पंकज ऋषिदेव और माता का नाम राजकुमारी देवी बताया. वार्ड पार्षद अमित कुमार ने बताया कि हम सोशल मीडिया के माध्यम से वहा के मुखिया और विकास मित्र की सहायता से बच्ची के घर वालों का पता लगवाया. साथ ही अमित ने इस बात कि जानकारी मधेपुरा के सामाजिक‑सांस्कृतिक संस्था संकल्प मैत्री फाउंडेशन के संस्थापक सुनीत साना को फोन के माध्यम से सूचित किया. वार्ड पार्षद ने बच्ची को अपने रखा और परिजनों के आने का इंतजार करने लगें. परिजन आवश्यक दस्तावेज के साथ रविवार को बच्ची की माता राजकुमारी देवी और दादा मुजफ्फरपुर पहुंचकर बच्ची को अपने साथ चौसा ले आए. अमित कुमार ने बच्ची को सुरक्षित रूप से उनके हवाले कर दिया और आवश्यक सहायता प्रदान की. वार्ड पार्षद अमित कुमार ने कहा, “मेरा कर्तव्य था कि इस छोटी सी बच्ची को सुरक्षित घर पहुँचाया जाए. संकल्प मैत्री फाउंडेशन ने भी सहयोग किया गया, इसके लिए मैं उनका आभारी हूँ. सुनीत साना ने भी कहा हम हमेशा सामाजिक उत्तरदायित्व को निभाने के लिए तत्पर हैं. ऐसी घटनाओं में हमारी मदद से यदि किसी परिवार को राहत मिलती है तो हमें खुशी होगी.
(रिपोर्ट:- गरिमा उर्विशा) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages