स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में ऐतिहासिक पहल - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

15 दिसंबर 2025

स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में ऐतिहासिक पहल

मधेपुरा: जिले के स्वास्थ्य मानचित्र पर आज एक नया अध्याय जुड़ गया, जब “श्री जीवन अमृत आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र” का भव्य शुभारंभ किया गया. यह केंद्र मधेपुरा में पहली बार आयुष चिकित्सा पद्धति पर आधारित एकमात्र एवं सर्वश्रेष्ठ समग्र स्वास्थ्य केंद्र के रूप में स्थापित किया गया है, जहां आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से रोगों के मूल कारणों पर उपचार किया जाएगा. पश्चिमी बाईपास रोड, न्यू बस स्टैंड के समीप स्थित इस स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन डॉ. एस. एन. कुमार की माता श्रीमती आशा देवी, पूर्व प्रधानाचार्य उषा किरण सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया. उद्घाटन समारोह में जिले के कई गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, बुद्धिजीवी, शिक्षाविद, चिकित्सक एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दौरान पूरे परिसर में उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा का माहौल देखने को मिला. 
उद्घाटन अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि बदलती जीवनशैली, अनियमित खान-पान और बढ़ते मानसिक तनाव के कारण आज लोग अनेक गंभीर एवं पुरानी बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं. ऐसे समय में आयुष आधारित आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति न केवल रोगों का उपचार करती है, बल्कि शरीर को भीतर से स्वस्थ बनाकर रोगों की पुनरावृत्ति को भी रोकती है. यह केंद्र इलाज के साथ-साथ लोगों को योग, प्राकृतिक आहार और संतुलित दिनचर्या अपनाने के लिए भी प्रेरित करेगा. श्री जीवन अमृत आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र में पेट रोग, छाती रोग, हृदय रोग, लिवर एवं किडनी रोग, फैटी लिवर, किडनी स्टोन, जोड़ एवं नसों के रोग, चर्म रोग, स्त्री रोग, मधुमेह (डायबिटीज) सहित अन्य नए और पुराने रोगों का उपचार आयुर्वेदिक एवं प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से किया जाएगा. यहां पंचकर्म, प्राकृतिक उपचार, परामर्श एवं जीवनशैली सुधार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. 

केंद्र के मुख्य चिकित्सक एवं प्राकृतिक चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. एस. एन. कुमार ने बताया कि इस केंद्र का उद्देश्य केवल दवाइयों के सहारे इलाज करना नहीं, बल्कि रोगी को संपूर्ण रूप से स्वस्थ बनाना है. उन्होंने कहा कि लंबे समय से इलाज कराकर निराश हो चुके रोगियों के लिए यह केंद्र नई उम्मीद साबित होगा. यहां प्रत्येक रोगी की व्यक्तिगत जांच कर उपचार योजना तैयार की जाएगी. अतिथियों ने अपने संबोधन में इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि मधेपुरा जैसे जिले में इस तरह के आधुनिक एवं समग्र स्वास्थ्य केंद्र की लंबे समय से आवश्यकता थी. उन्होंने विश्वास जताया कि यह केंद्र न केवल जिले, बल्कि आसपास के क्षेत्रों के मरीजों के लिए भी स्वास्थ्य लाभ का प्रमुख केंद्र बनेगा. उद्घाटन समारोह के समापन पर स्थानीय लोगों ने इसे मधेपुरा के लिए एक बड़ी सौगात बताया और कहा कि श्री जीवन अमृत आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र आने वाले समय में जिले को आयुष चिकित्सा के क्षेत्र में एक नई पहचान दिलाएगा.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....


Post Bottom Ad

Pages