दिव्यांग मतदाताओं ने निकाली जागरूकता रैली - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

3 नवंबर 2025

दिव्यांग मतदाताओं ने निकाली जागरूकता रैली

सिंहेश्वर: प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ ज्योति गामी के नेतृत्व में दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान जागरूकता रैली निकाली. मौके पर बीडीओ ज्योति गामी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी. दिव्यांग मतदाताओं ने खुद व आम मतदाताओं को विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने की शपथ दिलायी. कहा कि विधानसभा चुनाव में मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. ताकि वह बिना किसी परेशानी के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.
कार्यक्रम में दिव्यांग मतदाताओं ने लोगों से अपील किया कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में निर्भीक होकर मतदान करें और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करें. प्रखंड कार्यालय सिंहेश्वर में बीडीओ ज्योति गामी ने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं को अपने मतदान के अधिकार का संकल्प दिलाया गया है. रैली में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, सभी विकास मित्र, स्वच्छता सुपरवाइजर व अन्य कर्मी उपस्थित थे. इस आयोजन का उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र दिव्यांग मतदाताओं में जागरूकता व सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करना था.
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages