मधेपुरा: पार्वती विज्ञान महाविद्यालय, मधेपुरा के स्नातकोत्तर भूगोल विभाग (PG Department of Geography) में सत्र 2025‑2027 के प्रथम सेमेस्टर के नवप्रवेशित विद्यार्थियों के स्वागतार्थ दीक्षारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पवन कुमार ने की, जबकि कार्यक्रम संयोजक के रूप में डॉ. राजेश कुमार सिंह, सहायक प्राध्यापक, भूगोल विभाग, उपस्थित रहे. समारोह में नए विद्यार्थियों को विभाग की शैक्षणिक परम्परा, अनुसंधान की दिशा तथा विश्वविद्यालय की CBCS प्रणाली के बारे में जानकारी दी गई. प्राचार्य डॉ. पवन कुमार ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा, “दीक्षारंभ केवल शैक्षणिक यात्रा की शुरुआत नहीं, बल्कि व्यक्तित्व निर्माण का आरंभ है. विद्यार्थियों को चाहिए कि वे ज्ञानार्जन के साथ‑साथ मानवीय मूल्यों को भी अपने जीवन में आत्मसात करें.” डॉ. राजेश कुमार सिंह ने कहा, “भूगोल विषय न केवल पृथ्वी और पर्यावरण के अध्ययन का माध्यम है, बल्कि यह मानव और प्रकृति के संबंधों को समझने की वैज्ञानिक दृष्टि प्रदान करता है. विभाग विद्यार्थियों को अनुसंधान एवं नवाचार के प्रति प्रेरित करता रहेगा.”इस अवसर पर महाविद्यालय के इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. ललन कुमार ललन, रसायन शास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. नंद कुमार तथा अन्य शिक्षकों और छात्र‑छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण एवं शैक्षणिक वातावरण में सम्पन्न हुआ.
(रिपोर्ट:- सुनीत साना)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....








