मधेपुरा: उपविकास आयुक्त (DDC) अनिल बसाक ने एक बार फिर अपनी कार्यशैली से सबको प्रेरित किया. उन्होंने अपनी शादी को निबंधन कार्यालय में पूरी शांति और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराया, जिससे सामाजिक सौहार्द का संदेश मिला. जिला अधिकारी ने कहा, “शांति और सहयोग से ही विकास की रफ़्तार बढ़ती है.” अनिल बसाक ने इस सिद्धांत को अपने निजी जीवन में भी लागू किया और अपनी शादी को बिना किसी धूमधाम के, सिर्फ़ दो गवाहों और एक बुके के साथ निबंधन कार्यालय में पूरा किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वह अपने पद की जिम्मेदारियों को निभाते हुए समाज में सकारात्मक उदाहरण स्थापित करना चाहते हैं. उनका यह कदम मधेपुरा में एक सकारात्मक उदाहरण बन गया है, जहाँ प्रशासनिक अधिकारी भी व्यक्तिगत जीवन में सरलता और शांति को अपनाते हुए दिख रहे हैं.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....








