सिंहेश्वर: जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरा होने पर सामूहिक गायन का आयोजन किया गया. कॉलेज परिसर में वंदे मातरम् के सामूहिक गायन के मौके पर अधीक्षक डॉ नगीना प्रसाद चौधरी ने इसके इतिहास पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि "वंदे मातरम्" गीत ने देश की आजादी में महती भूमिका निभायी है. इसका जयघोष करते हुए हमारे स्वतंत्रता सेनानी ने हंसते-हंसते फांसी का फंदा चुम लिया. आज भी यह हमें प्रेरित करता है. यह गीत हमें अपने गौरवशाली अतीत की याद दिलाता है. हमारे वर्तमान को आत्मविश्वास से भर देता है और भविष्य में एक नए साहस का संचार करता है.उपाधीक्षक डॉ प्रिय रंजन भास्कर ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम व राष्ट्रभक्ति के मूल्यों को उजागर करना है. इससे युवाओं में राष्ट्र प्रेम का संचार होगा. देश की एकता-अखंडता को मजबूती मिलेगी. वंदे मातरम् मात्र एक गीत नहीं है, बल्कि यह देशभक्ति का मंत्र है. इसके साथ देश की आजादी का संघर्ष और इसके नवनिर्माण का सपना जुड़ा हुआ है. वहीं मेडिकल कॉलेज के उपाधीक्षक डॉ अंजनी कुमार ने कहा कि वंदे मातरम् पहली बार सात नवंबर, 1875 को साहित्यिक पत्रिका बंगदर्शन में प्रकाशित हुआ था.मौके पर अधीक्षक डॉ नगीना चौधरी, उपाधीक्षक डॉ प्रिय रंजन भास्कर व डॉ अंजनी कुमार, डॉ अभय कुमार आदि मौजूद थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....









