मधेपुरा: मतदान के दौरान ईवीएम पर बटन दबाते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. प्रशासन की चुप्पी पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जबकि भोजपुर में 11 व गोपालगंज में 2 इसी तरह के मामले में फेसबुक यूजर्स पर FIR दर्ज की गई है. मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाना और ईवीएम की फोटोग्राफी/वीडियो बनाना आचार संहिता और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम का उल्लंघन है, जिसके लिए सजा का प्रावधान है. फिर भी मधेपुरा में वीडियो वायरल हो रहे हैं और प्रशासन खामोश है. क्या मधेपुरा जिला प्रशासन इस मामले में कार्रवाई करेगा या वायरल वीडियो बस "चर्चा" बनकर रह जाएंगे? क्या आपको लगता है कि मधेपुरा जिला प्रशासन को इस मामले में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए?
(रिपोर्ट:- सविता नंदन कुमार)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....








